बुलंदशहर : नगर के प्राचीन राजराजेश्वर मंदिर, भवन मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, कालेश्वर मंदिर, साठा देवी मंदिर,
बुलंदशहर। सावन के पहले सोमवार को नगर के शिवालय बम-बम भोले की गूंज से गुंजायमान हो उठे। शिवालयों में भगवान शिव को दूध, बेलपत्र, धतूरा, भांग के पत्तों से अभिषेक किया गया। जगह-जगह भंडारे लगे।
सावन मास के पहले सोमवार को नगर के प्राचीन राजराजेश्वर मंदिर, भवन मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, कालेश्वर मंदिर, साठा देवी मंदिर, शीतलगंज स्थित शिवालय मंदिर, पंचशील कालोनी स्थित मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, सिद्धेश्वर, टीचर्स कालोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए भोले के भक्तों की भीड़ रही। इस दौरान सुबह-सवेरे से ही मंदिरों के कपाट खोल दिए गए। वहीं, काफी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की अराधना कर व्रत भी रखा। इसके अलावा नगर में सेवादारों द्वारा भंडारों का आयोजन किया गया। वहीं, डिबाई क्षेत्र के कर्णवास, राजघाट, विहारघाट, नरवर आदि गंगा तटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। कर्णवास में भूतेश्वर महादेव, विहारघाट में वनखंडेश्वर महादेव के अलावा नगर के कैलाश ज्ञान मंदिर, संकट मोचन मंदिर, पथवारी देवालय, काले मंदिर आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गुलावठी नगर के बड़ा महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शिवभक्तों ने महादेव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और बेल पत्र, पुष्प आदि अर्पित कर पूजा अर्चना की। अहार क्षेत्र के अंबके श्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। साथ ही मौहरसा स्थित झारखंडी बाबा मंदिर पर भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। औरंगाबाद में प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर, सदर बाजार शिव मंदिर, पुलिस चौकी निकट शिव मंदिर, अजीजाबाद शिव मंदिर, बुलंदशहर बस स्टैंड निकट महाकालेश्वर शिव मंदिर में सोमवार की तड़के से भगवान शिव को जलाभिषेक किया। गांव लखावटी, इस्माइला, चरौरा मुस्तफाबाद, बालका, रजवाना, पाली बेगपुर, ईलना, जाड़ौल, पर्वाना, बादशाहपुर तालाब, अगौता, पवसरा, किसौली, निमचाना, रैना, भैंसरौली, गढ़िया आदि में भी जलाभिषेक हुआ। जहांगीराबाद नगर व देहात क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। शिवलिंग का जलाभिषेक किया और समाज के कल्याण व उत्थान को प्रार्थना की।
Comments
Post a Comment