प्रदूषणमुक्त आगरा बनाम सोलर सिटी
वैसे तो आगरा पयर्टन की दृष्टि से विश्व स्मारक ताजमहल के साथ अन्य महत्वपूर्ण ऐतिहासिक इमारतों के कारण विश्व पटल पर अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। परन्तु यदि औद्योगिक इतिहास पर प्रकाश डालें तो उद्योग की नगरी कहने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। परन्तु प्रश्न उठता है कि हम आगरा को पयर्टन नगरी कहें अथवा उद्योग नगरी। क्योंकि दोनों की क्षेत्र में आगरा पिछड़ा ही नजर आता है। यदि सरकारी क्षेत्र में कार्य की बात करें तो सरकारी विभागों के लिए ताजमहल एक दुधारु गाय के समान है, ताजमहल विपुल मात्रा में आय का स्रोत भी बन चुका है उधर आगरा के परम्परागत उद्योग जो कि भारत सरकार को विदेशी मुद्रा का भुडार भरने में महती भूमिका निभा रहे हैं। परन्तु आगरा और आगरा के उद्योगों के साथ प्रदूषण रहित आगरा बनाने में सरकारी उदासीनता लगातार बनी हुई है। ज्ञातव्य है कि माननीय उच्चतम न्यायालय भी ताज महल के संरक्षण को लेकर गंभीर है उनका यह प्रयास है कि विश्व स्मारक ताजमहल को प्रदूषण से बचाए रखना बेहद आवश्यक है इसके लिए माननीय उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न आदेश पारित कर रखें हैं परन्तु उन आदेशों पर कितनी गंभीरता देखी गई है। यह...